नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाने पर युवक को जान से मारने की धमकी, पोटला कस्बा किया गया बंद, पुलिस बल तैनात, हो सकती है बड़ी घटना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाने पर एक युवक को जान से मारने की धमकी देने के मामले को लेकर आज पोटला कस्बा बंद रहा। इस मामले को लेकर सर्व हिन्दू समाज आक्रोशित हो गया और इसके विरोध में आज पोटला …

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाने पर एक युवक को जान से मारने की धमकी देने के मामले को लेकर आज पोटला कस्बा बंद रहा। इस मामले को लेकर सर्व हिन्दू समाज आक्रोशित हो गया और इसके विरोध में आज पोटला बंद रखा गया।

पोटला के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। इस दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए और अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। हालांकि इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय खबर प्राप्त नहीं हुई हैं। सर्व हिन्दू समाज की बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि उपखंड अधिकारी से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग का ज्ञापन दिया जायेगा। इस मामले में गंगापुर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने धमकी मिलने वाले युवक के परिवार को सुरक्षा भी प्रदान की गई हैं।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव : राष्ट्रपति पद के विपक्ष उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने मुंबई दौरा किया रद्द, इसके पीछे ये है वजह

संबंधित समाचार