हल्द्वानी: रोडवेज बसों का किराया बढ़ाकर धामी सरकार ने छिड़का जनता के जख्मों पर नमक: डॉ. कैलाश पांडे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बढ़ती महंगाई के बीच उत्तराखंड में रोडवेज बसों का सफर महंगा होने से आम जन में रोष है। ऐसे में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) की जिला कमेटी ने उत्तराखंड सरकार की ओर से परिवहन किराये में भारी वृद्धि की कड़े शब्दों में निंदा की है और किराया वृद्धि को तत्काल …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बढ़ती महंगाई के बीच उत्तराखंड में रोडवेज बसों का सफर महंगा होने से आम जन में रोष है। ऐसे में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) की जिला कमेटी ने उत्तराखंड सरकार की ओर से परिवहन किराये में भारी वृद्धि की कड़े शब्दों में निंदा की है और किराया वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में रोडवेज बसों का सफर अब महंगा, बाहरी राज्यों के लिए भी बढ़ गया किराया, देखें सूची

भाकपा (माले) के नैनीताल जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडेय ने राज्य सरकार के किराया बढ़ाने वाले इस कदम को जनविरोधी कदम बताते हुए कहा कि पहले ही भाजपा सरकार ने घरेलू गैस, पेट्रोल, डीजल के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि करके जनता को लूटने का काम किया है। हाल ही में टोल टैक्स के माध्यम से जनता पर भारी आर्थिक बोझ डाला गया। जीएसटी बढ़ाकर चौतरफा महंगाई बढ़ाने का काम किया है और अब परिवहन किराए में वृद्धि कर जनता के की कमर तोड़ी जा रही है।

उन्होंने कहा कि बस भाड़ा बढ़ाकर भाजपा सरकार ने कोरोना काल से ही बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के चलते परेशानी झेल रही जनता के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है जो अमानवीय है। उन्होंने जनहित में राज्य की भाजपा सरकार से किराये में की गई वृद्धि तत्काल वापस लेने की मांग की है।

संबंधित समाचार