योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब मदरसों में पढ़ा सकेंगे केवल TET पास टीचर
लखनऊ। मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत अब मदरसों में शिक्षक के रूप में केवल टीईटी पास शिक्षकों की ही भर्ती की जाएगी। भर्ती के नियमों में अब जल्द ही संशोधन किया जाएगा। मदरसों में शिक्षा कम कर सरकार हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों पर ध्यान देगी। सूबे की योगी सरकार ने फैसला …
लखनऊ। मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत अब मदरसों में शिक्षक के रूप में केवल टीईटी पास शिक्षकों की ही भर्ती की जाएगी। भर्ती के नियमों में अब जल्द ही संशोधन किया जाएगा। मदरसों में शिक्षा कम कर सरकार हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों पर ध्यान देगी। सूबे की योगी सरकार ने फैसला किया है कि मदरसों में अब 20 फीसदी कम और 80 फीसदी आधुनिक शिक्षा दी जाएगी।
आलिया स्तर के मदरसों में एक शिक्षक होगा, कक्षा 5 तक 4 शिक्षक होंगे, कक्षा 6 से 8 में 2 शिक्षक होंगे और कक्षा 9 और 10 स्तर के मदरसों में आधुनिक शिक्षा पढ़ाने के लिए 3 शिक्षक होंगे। शिक्षकों की भर्ती के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) लिया जाएगा इसके बाद वह पढ़ा सकेंगे। स्टेट टीईटी पास उम्मीदवार ही मदरसों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्र होंगे।
यह भी पढ़ें:-एक्शन में योगी सरकार, यूपी पशुपालन विभाग में हुये घोटाले की सात दिन में मांगी जांच रिपोर्ट
