मुरादाबाद : कॉमेडियन उस्मान भारती को मिली जान से मारने की धमकी, एसएसपी से की शिकायत
मुरादाबाद, अमृत विचार। अपने टैलेंट का जादू दिखा कर लोगों को हंसाने वाले कॉमेडियन उस्मान भारती को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने एक शिकायती पत्र एसएसपी को देकर जान माल की गुहार लगाई है। उस्मान भारती मूल रूप से मुरादाबाद जनपद के भोजपुर इलाके के रहने वाले हैं। उस्मान भारती का कहना …
मुरादाबाद, अमृत विचार। अपने टैलेंट का जादू दिखा कर लोगों को हंसाने वाले कॉमेडियन उस्मान भारती को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने एक शिकायती पत्र एसएसपी को देकर जान माल की गुहार लगाई है। उस्मान भारती मूल रूप से मुरादाबाद जनपद के भोजपुर इलाके के रहने वाले हैं।
उस्मान भारती का कहना है कि पिछले लंबे समय से उनके साथ कॉमेडियन किरदार में काम करने वाले साथी हिन्दू-मुस्लिमों से जुड़े वीडियो बनाने का जब दबाव बना रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने साफ मना कर दिया है। उनका आरोप है कि वीडियो न बनाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।
