हल्द्वानी: कॉलटैक्स नहर में मिला पुरुष का कई दिन पुराना शव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कॉलटैक्स नहर में पुरुष का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव कई दिन पुराना और फूल जाने की वजह से पुलिस शिनाख्त नहीं कर सकी। दोपहर कुछ लोगों ने कॉलटैक्स नहर के जाल में एक शव को अटके देखा। जिसके बाद सूचना आग की तरह फैली और मौके पर सैकड़ों की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कॉलटैक्स नहर में पुरुष का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव कई दिन पुराना और फूल जाने की वजह से पुलिस शिनाख्त नहीं कर सकी।

दोपहर कुछ लोगों ने कॉलटैक्स नहर के जाल में एक शव को अटके देखा। जिसके बाद सूचना आग की तरह फैली और मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर काठगोदाम पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

जिसके बाद पुलिस ने नहर से शव को बाहर निकाला। शव बुरी तरह फूल चुका था और जामातलाशी में पुलिस को ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे शव की शिनाख्त हो पाती।

शव का चेहरा भी बुरी तरह बिगड़ चुका था। जिसके बाद पुलिस ने शव को मॉर्चरी भेज दिया। काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि शव पांच से छह दिन पुराना लग रहा है। उन्होंने हत्या की आशंका से इंकार करते हुए कहाकि संभवत: मौत डूबने से हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही सही वजह सामने आएगी। मृतक की उम्र 45 से 50 के करीब है।

संबंधित समाचार