पिछले 5-वर्षों में बदले गए इन शहरों व नगरों के नाम, सरकार ने जारी की सूची

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने लोकसभा में बताया है कि बीते 5-वर्षों में 7 शहरों/नगरों के नाम बदलने को मंज़ूरी दी गई। इनमें आंध्र प्रदेश का राजमुंदरी (अब राजमहेंद्रवरम), मध्य प्रदेश का बिरसिंहपुर पाली (अब मां बिरासिनी धाम), होशंगाबाद (अब नर्मदापुरम) व बाबई (अब माखन नगर), पंजाब का हरगोबिंदपुर (अब श्री हरगोबिंदपुर साहिब) और उत्तर …

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने लोकसभा में बताया है कि बीते 5-वर्षों में 7 शहरों/नगरों के नाम बदलने को मंज़ूरी दी गई। इनमें आंध्र प्रदेश का राजमुंदरी (अब राजमहेंद्रवरम), मध्य प्रदेश का बिरसिंहपुर पाली (अब मां बिरासिनी धाम), होशंगाबाद (अब नर्मदापुरम) व बाबई (अब माखन नगर), पंजाब का हरगोबिंदपुर (अब श्री हरगोबिंदपुर साहिब) और उत्तर प्रदेश का इलाहाबाद (अब प्रयागराज) शामिल है।

केंद्र ने विगत पांच वर्षों में सात शहरों और नगरों के नाम बदलने को मंजूरी प्रदान की है जिनमें इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करना भी शामिल है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से प्रदेश का नाम तीनों भाषाओं-बांग्ला, अंग्रेजी और हिंदी में ‘बांग्ला’ करने का प्रस्ताव आया है।

मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने को 15 दिसंबर, 2018 को अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) दिया गया। उनके अनुसार, आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी शहर का नाम राजा महेंद्रवरम करने, झारखंड में नगर उंटारी का नाम श्री बंशीधर नगर करने को भी मंजूरी दी गई।

मंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश के बीरसिंहपुर पाली को मां बिरासिनी धाम, होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने और बाबई का नाम माखन नगर करने को स्वीकृति दी गई।

ये भी पढ़ें : Video: सुरजेवाला बोले- हरियाणा के CM और गृहमंत्री को चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए

संबंधित समाचार