लखनऊ : डॉक्टरों के ट्रांसफर में उनकी जगह ही नहीं विशेषज्ञता भी बदली, अब नेत्र सर्जन करेंगे कानों का इलाज
लखनऊ, अमृत विचार । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चिकित्सकों के स्थानान्तरण पर यूं ही सवाल नहीं उठाया है,बल्कि इस बार हुआ चिकित्सकों का तबादला अपने आप में ऐतिहासिक है। हम इसे ऐतिहासिक नहीं कह रहे हैं,इस स्थानान्तरण को खुद चिकित्सक ऐतिहासिक बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसबार हुये …
लखनऊ, अमृत विचार । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चिकित्सकों के स्थानान्तरण पर यूं ही सवाल नहीं उठाया है,बल्कि इस बार हुआ चिकित्सकों का तबादला अपने आप में ऐतिहासिक है। हम इसे ऐतिहासिक नहीं कह रहे हैं,इस स्थानान्तरण को खुद चिकित्सक ऐतिहासिक बता रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इसबार हुये स्थानानन्तण में एक नेत्र सर्जन को ईएनटी सर्जन बनाकर भेज दिया गया है,वहीं दूसरे नेत्र सर्जन को बतौर सर्जन स्थानान्तरित किया गया है। मामला इतने पर ही नहीं रुकता,एक चिकित्सक को तो चिकित्सा शिक्षा विभाग में जाने को कहा गया है।
अब आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं,दरअसल बीते महीने में स्वास्थ्य विभाग में दो हजार से ज्यादा चिकित्सकों के तबादले हुये थे, इन्हीं तबादलों में अधिकारियों की घोर लापरवाही सामने आई है। जिस चिकित्सक की मौत हो चुकी थी,उनका स्थानान्तण कर दिया गया हैं,जेल में सजा काट कर बाहर आये चिकित्सक के ट्रांसफर हुये हैं,कुछ चिकित्सकों के ट्रांसफर दो-दो जगह कर दिये गये थे। स्थानान्तरण नीति का पालन तो 400 चिकित्सकों के स्थानान्तरण के दौरान किया ही नहीं गया है।इस बात का आरोप खुद चिकित्सकों ने लगाया है। इन्हीं सब बातों को देखते हुये उप मुख्यमंत्री ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से पूरे मामले की जानकारी मांगी थी,उसके कई दिन बीते जाने के बाद महानिदेशालय में तैनात निदेशक प्रशासन ने करीब 22 चिकित्साधिकारियों को नोटिस जारी कर पूरे मामले का ठीकरा उनके सिर फोड़ दिया था। उसके बाद मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों के स्थानांतरण की जांच कराने के निर्देश जारी किए हैं।
लेकिन इन सबके बीच डॉक्टरों के ट्रांसफर में हुई गड़बड़ी को लेकर रोज नई-नई जानकारियां सामने आती है। जिन चिकित्सकों की ट्रांसफर में गड़बड़ी हुई है, उनमें से कई सोशल मीडिया पर सवाल करते हुए दिखाई देते हैं।
कन्नौज में तैनात डॉक्टर अवधेश प्रताप सिंह का तबादला अलीगढ़ के जिला अस्पताल में किया गया है, डॉ अवधेश सिंह कन्नौज के जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात थे। वहां से उनको अलीगढ़ के जिला अस्पताल में बतौर सर्जन तैनात किया गया है। उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया पर भड़ास भी निकाली है।
वही बिजनौर से डॉक्टर कुमुद को बहराइच के जिस अस्पताल में स्थानांतरण किया गया है, वह अब मेडिकल कॉलेज बन चुका है और वह अस्पताल चिकित्सा शिक्षा के तहत आता है, इतना ही नहीं एक नेत्र सर्जन का स्थानांतरण बतौर ईएनटी रोग विशेषज्ञ किया गया है। यह सभी स्थानांतरण 30 जून को हुए थे।
यह भी पढ़ें –लखनऊ : 1,68,419 पीड़िताओं को मिला वूमेन पावर का “बूस्टरडोज”…जानें क्या है पूरा मामला
