सुभासपा अध्यक्ष ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- मुसलमानों को बीजेपी का डर…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। प्रदेश के सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने अब फिर से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कहा, अखिलेश यादव केवल बीजेपी का नाम लेकर जिंदा हैं। वो बीजेपी का भय मुसलमानों को दिखाते हैं और मुसलमान भय के नाते उन्हें वोट देता है। लेकिन अब मुसलमान समझ गया है कि वो वोट लेने के लिए …

लखनऊ। प्रदेश के सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने अब फिर से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कहा, अखिलेश यादव केवल बीजेपी का नाम लेकर जिंदा हैं। वो बीजेपी का भय मुसलमानों को दिखाते हैं और मुसलमान भय के नाते उन्हें वोट देता है। लेकिन अब मुसलमान समझ गया है कि वो वोट लेने के लिए केवल बीजेपी का भय दिखाते हैं। जब मुसलमानों के साथ जुल्म और अत्याचार होता है तो ये नहीं बोलते हैं।

नेता इमरान मसूद के साथ ऐसा क्यों हुआ

राजभर ने कहा, 21 तारीख को गिनती होने दीजिए। वो टिकट देने के नाम पर बुलाते हैं और जब देना होता है तो उन्हें जातीय प्रेम दिखने लगता है। गुड्डू जमाली के साथ क्या हुआ। सहारनपुर में कांग्रेस के नेता इमरान मसूद के साथ ऐसा क्यों हुआ। आपने अगर टिकट देने के लिए बुलाया है तो उसे टिकट दीजिए, हार-जीत तो जनता के हाथ में है लेकिन आप बुलाकर ऐसा नहीं करें। ऐसे हजारों लोगों को आपने धोखा दिया है। जब आप सबको धोखा देते जाओगे तो आपके साथ कौन रहेगा।

पढ़ें-बरेली: हाईवे पर पड़े अज्ञात शख्स के शव को नोच रहे चील-कौवे, पुलिस की लापरवाही आई सामने

संबंधित समाचार