Kartik Aaryan ने ‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस का क्रेडिट टीम वर्क को दिया, फिल्म को लेकर कही यह बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता का क्रेडिट टीम वर्क को दिया है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा ने मुख्य भूमिका निभायी थी। यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। …

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता का क्रेडिट टीम वर्क को दिया है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा ने मुख्य भूमिका निभायी थी। यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

‘भूल भुलैया 2’ 2007 में प्रदर्शित फिल्म ‘भूल भुलैया का सीक्वल है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है।

कार्तिक ने फिल्म भूल भुलैया 2’की सफलता का क्रेडिट अपनी टीम को दिया है। एक्टर ने कहा, भूल भुलैया 2 ने जितना बिजनेस किया है, उतनी किसी को उम्मीद नहीं थी। किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि यह फिल्म इतना अच्छा बिजनेस करेगी। मैं फिल्म की सक्सेस का पूरा क्रेडिट अपनी टीम को दूंगा। किसी ने मुझे एक बात कही थी और मैं इसे एक पॉजिटिव तरीके से बताना चाहता हूं कि यह फिल्म देखने के बाद दो लोगों ने मुझसे कहा था कि उन्होंने पहले पार्ट को बिल्कुल भी मिस नहीं किया। यह दोनों ही फिल्मों के लिए प्राउड फीलिंग थी।

पढ़ें-Naseeruddin Shah आज अपना 72वां Birthday कर रहें हैं सेलिब्रेट, जानें एक्टर का फिल्मी सफर

संबंधित समाचार