मुरादाबाद : बाल विवाह रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं, डीएम ने दिए निर्देश
मुरादाबाद,अमृत विचार। शुक्रवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के कैम्प कार्यालय पर जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने बाल संरक्षण सेवाओं को और अधिक क्रियाशील बनाने के लिए गुणवत्तापरक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने योजना से संबंधित इकाइयों जेजेबी, सीडब्ल्यूसी, …
मुरादाबाद,अमृत विचार। शुक्रवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के कैम्प कार्यालय पर जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने बाल संरक्षण सेवाओं को और अधिक क्रियाशील बनाने के लिए गुणवत्तापरक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने योजना से संबंधित इकाइयों जेजेबी, सीडब्ल्यूसी, चाइल्ड लाइन, रेलवे चाइल्ड लाइन, सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) खुला बाल आश्रय गृह एवं एएचटीयू की रिपोर्ट पर गहनता से परिशीलन किया। बाल संरक्षण योजना से संबंधित इन सभी इकाइयों को शासन की मंशा के अनुरूप समाजहित एवं बाल हित में मेहनत, लगन एवं निष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने श्रम, शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा स्वास्थ्य एवं मद्यनिषेध विभागों के कार्यों व योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को ठीक प्रकार से कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। बैठक में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, जिला टास्क फोर्स के कार्यों की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत सत्यापित आवेदन पत्रों के अनुमोदन पर विचार के बाद स्वीकृति दी गई। इसके अलावा ‘’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ जिला टास्क फोर्स के कार्यों की समीक्षा की गयी। इस योजना के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न विभागों को सामंजस्य स्थापित करने के निर्देश दिए।
बैठक में बाल विवाह रोकथाम जिला टास्क फोर्स के सदस्यों से जन सहभागिता पर बल देते हुए इसके प्रभावी रोकथाम के लिए एहतियाती कदम उठाने पर जोर दिया गया। डीएम ने वन स्टाप सेन्टर को और अधिक क्रियाशील बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शैफाली सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द वर्धन, जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दुबे, एलडीएम विशाल दीक्षित, जिला प्रोबेशन अधिकारी नरेश चौहान, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अनुपमा शांडिल्य, संयुक्त मिशन अभियोजन आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें :मुरादाबाद: आधार कार्ड में उम्र बढ़वाने आया प्रेमी जोड़ा पकड़ा
