मुरादाबाद : एमडीए शहर में 6000 वर्गमीटर में बनाएगा होटल, कांशीराम शहरी आवासीय योजना में कराया जाना है निर्माण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। आय बढ़ाने के उपाय पर एमडीए प्रशासन कदम बढ़ा रहा है। प्राधिकरण शहर में 6000 वर्गमीटर भूखंड पर भव्य होटल का निर्माण करेगा। इसके लिए प्राधिकरण के अधिकारियों ने होटल संचालकों के साथ बैठक कर सुझाव भी लिया है। जल्द ही निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। प्राधिकरण ने कांशीराम शहरी आवासीय योजना में …

मुरादाबाद,अमृत विचार। आय बढ़ाने के उपाय पर एमडीए प्रशासन कदम बढ़ा रहा है। प्राधिकरण शहर में 6000 वर्गमीटर भूखंड पर भव्य होटल का निर्माण करेगा। इसके लिए प्राधिकरण के अधिकारियों ने होटल संचालकों के साथ बैठक कर सुझाव भी लिया है। जल्द ही निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

प्राधिकरण ने कांशीराम शहरी आवासीय योजना में 6000 वर्गमीटर भूखंड पर होटल निर्माण का प्रस्ताव बना लिया है। इसके संचालन के लिए पिछले दिनों होटल संचालकों के साथ बैठक कर सुझाव व विशेषज्ञता की जानकारी ली। होटल संचालक नीरज खन्ना के दिए गए सुझाव को प्राधिकरण के अधिकारियों ने बेहतर मानकर उस अनुरूप कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सोचा है। अब इसमें बिड आमंत्रित किया जाएगा।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मधुसूदन नागराज हुल्गी का कहना है कि प्राधिकरण अपनी जमीन पर व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर राजस्व बढ़ाने के लिए तत्पर है। इसी क्रम में होटल निर्माण भी कराया जाना है। जल्द ही इस पर तेजी से काम बढ़ेगा। अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को भी प्राधिकरण जल्द शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में भव्य प्रवेश द्वार निर्माण के अलावा अमृत सरोवर का निर्माण भी प्राधिकरण करा रहा है। जनोपयोगी सेवाओं पर भी प्राधिकरण का पूरा जोर है।

ई-नीलामी के जरिए निस्तारित होंगे कई व्यावसायिक भूखंड
प्राधिकरण क्षेत्र में स्थित व्यावसायिक भूखंडों की बिक्री ई नीलामी के जरिए होगी। इससे कई लंबित व्यावसायिक भूखंडों का भी निस्तारित हो जाएगा। जिसे खरीदने के लिए कोई आगे नहीं बढ़ रहा था। वहीं, ई-नीलामी से बाहर के लोग भी यहां की संपत्तियों की आसानी से खरीद कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें : बेबसी : अबला तेरी यही कहानी, होठों पर दर्द और आंखों में पानी

संबंधित समाचार