गोरखपुर: सीडीओ रेजिडेंस गेट पर बुजुर्ग ने पढ़ा नमाज, वीडियो हुआ वायरल
गोरखपुर। जनपद के व्हाट्सएप ग्रुपों पर आज एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा मुख्य विकास अधिकारी आवास के गेट पर नमाज पढ़ने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को किसी राहगीर ने बनाया है, साथ ही बुजुर्ग से सवाल जवाब भी किया है। फिलहाल पुलिस मामले में सम्बंधित बुजुर्ग को तलाश रही है। …
गोरखपुर। जनपद के व्हाट्सएप ग्रुपों पर आज एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा मुख्य विकास अधिकारी आवास के गेट पर नमाज पढ़ने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को किसी राहगीर ने बनाया है, साथ ही बुजुर्ग से सवाल जवाब भी किया है। फिलहाल पुलिस मामले में सम्बंधित बुजुर्ग को तलाश रही है।
बता दें कि शुक्रवार को दोपहर बाद जिले की पाश कालोनी बेतिया हाता स्थित कमिश्नर कम्पाउंड से सटे सीडीओ गोरखपुर के सरकारी आवास के गेट पर कहीं बाहर के एक बुजुर्ग ने नमाज पढ़ लिया,किन्तु इस दौरान गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे न तो रोका-टोका और न ही कोई आपत्ति जताई। नमाज के दौरान किसी राहगीर ने उस बुजुर्ग का वीडियो बना लिया तथा मौके पर ही सम्बंधित व्यक्ति से एक आईएएस के दरवाजे पर इबादत करने का मंतब्य भी पूछा।
जिसमे बुजुर्ग कहता है कि मरीज को लेकर आया है और यहां साफ सफाई देखकर उसने नमाज पढ़ लिया। हालांकि आईएएस के गेट पर नमाज पढ़ने पर वह अपनी गलती भी स्वीकार कर रहा है। फ़िलहाल उक्त वीडियो वायरल होने के बाद सीडीओ ने कार्यवाही किये जाने की बात कही है। घटना में एसपी सिटी ने नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।जिसके बाद से पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है।
पढ़ें-बरेली: रमजान की बरकत में ईद का तोहफा, हर घर छाई खुशियों की बहार
