बरेली: दरिंदगी की हद पार, सात साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। सात साल की मासूम बच्ची को गांव के ही एक दरिंदे ने अपनी हवस का शिकार बना लिया। आरोपी युवक मासूम बच्ची को चीज दिलाने के बहाने कमरे में ले जाकर हवस का शिकार बनाया। मासूम की चीख सुनकर ताऊ ने उसे बचाया। वहीं युवक मौका पाकर भाग गया। बच्ची के पिता …

बरेली, अमृत विचार। सात साल की मासूम बच्ची को गांव के ही एक दरिंदे ने अपनी हवस का शिकार बना लिया। आरोपी युवक मासूम बच्ची को चीज दिलाने के बहाने कमरे में ले जाकर हवस का शिकार बनाया। मासूम की चीख सुनकर ताऊ ने उसे बचाया। वहीं युवक मौका पाकर भाग गया। बच्ची के पिता की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया। यह मामला थाना हाफिजगंज के एक गांव का है।

बता दे कि हाफिजगंज के एक गांव में बच्ची अपने ताऊ की दुकान से सामान लेने जा रही थी। इसी दौरान गांव के ही युवक ने उसे चीज दिलाने को कहकर उसे उठाकर कमरे में ले गया और दरवाजे बंद कर मासूम को अपनी हवस का शिकार बना लिया। एसएचओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़े – बरेली: 58 ग्राम पंचायतों की एलईडी की होगी जांच, मिली गड़बड़ी तो होगी कार्रवाई

संबंधित समाचार