Health Care : मच्छरों के काटने से ऐसे करें बचाव, अपनाएं ये घरेलू तरीके

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मानसून के मौसम में मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा बढ जाता है। बरसात के इस मौसम में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां बहुत ही ज्यादा फैलने लगती हैं। कही भी आसपास पानी जमा होने से वहा मच्छर काफी ज्यादा पनपने लगते हैं। मानसून के इन मच्छरों की वजह …

मानसून के मौसम में मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा बढ जाता है। बरसात के इस मौसम में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां बहुत ही ज्यादा फैलने लगती हैं। कही भी आसपास पानी जमा होने से वहा मच्छर काफी ज्यादा पनपने लगते हैं। मानसून के इन मच्छरों की वजह से आपको कई सारी बीमरियां हो सकती हैं। डेंगू और मलेरिया जैसी बीमरी से हर साल काफी लोगों की जान जाती हैं। इसलिए इन बीमारियो से बचने के लिए आपको खुद को इन मच्छरों से दूर रखना बहुत जरूरी है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिससे आप इन मच्छरों को खुद से दूर रख सकते हैं।

कैसे बचें मच्छरों के डंक से?

प्याज के रस का करें इस्तेमाल

आप प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं इन मच्छरों को खुद से दूर रखने या करने के लिए। प्याज में नैचुरल रूप से एंटीफंगल गुण होते हैं, इसका रस आपको मच्छरों के इंफेक्शन से दुर रख सकता है। आपको बस प्याज का जूस अपने शरीर पर लगाना है। इससे मच्छर आपके पास भी नही आएगे।

लहसुन है असरदार

एलिसिन नामक तत्व लहसुन में होता है, यह मच्छरों को आपसे दूर रखने में मदद कर सकता हैं। लहसुन का इस्तेमाल करने के लिए आप उसकी 3 से 4 कलियां लें और उसके बाद एक बड़े से चम्मच में मिनरल ऑयल लें, फिर आप इसमें लहसुन की कलियों को क्रश्ड करें।

अब आप पूरी रात के लिए इस लहसुन के तेल को रख दें। सुबह आप अब इस तेल को दूसरी कटोरी में छान लें। फिर एक नींबू और दो कप पानी आप इस तेल में डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। मिक्स करने के बाद आप इस तेल को एक स्प्रे बॉटल में रख लें। अब आप कही बाहर जाने से पहले या फिर सोने से पहले अपने शरीर पर इस तेल को अच्छे सो छिड़क लें। इससे आपको बिलकुल भी मच्छर नहीं काटेंगे।

पढ़ें-जानें हियरिंग लॉस होने के लक्षण और कारण, ऐसे कर सकते हैं बचाव

संबंधित समाचार