अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- पूर्व राष्ट्रपति कलाम का सपना पूरा करे सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने आज बुधवार को देश के पूर्व राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर एपीजे अब्‍दुल कलाम की पुण्‍यतिथि पर उन्‍हें याद करते योगी सरकार से कन्‍नौज में उनका सपना पूरा करने का आग्रह किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि वहां लगा सोलर प्‍लांट (सौर संयंत्र) …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने आज बुधवार को देश के पूर्व राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर एपीजे अब्‍दुल कलाम की पुण्‍यतिथि पर उन्‍हें याद करते योगी सरकार से कन्‍नौज में उनका सपना पूरा करने का आग्रह किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि वहां लगा सोलर प्‍लांट (सौर संयंत्र) बंद पड़ा है। उसे सरकार ठीक कराए।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ”आज पूर्व राष्ट्रपति डॉक्‍टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब की पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से आग्रह है कि इत्र नगरी कन्नौज में उनके सपने को पूरा करते हुए सपा सरकार के समय जो ‘सोलर प्लांट’ बना और सफलतापूर्वक चल रहा था, वह अब मरम्मत के अभाव में बंद पड़ा है, उसे ठीक करवाएं।”

बता दें कि पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने 27 जुलाई 2015 को डॉक्‍टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब के निधन से 20 दिन पहले उनके कन्‍नौज आकर ‘सोलर प्लांट’ का उद्घाटन किये जाने की एक खबर भी साझा की। अखिलेश उस वक्‍त राज्य के मुख्‍यमंत्री थे।

यह भी पढ़ें:-कन्नौज में बोले अखिलेश यादव- पूर्व राष्ट्रपति जिस समाज से आते उसका कोई उत्थान नहीं हुआ

संबंधित समाचार