बहराइच : घर लौट रहे किराना व्यापारी को पीटकर लूटी 19 हजार की नकदी, अज्ञात वर्दीधारियों पर लगा आरोप

बहराइच : घर लौट रहे किराना व्यापारी को पीटकर लूटी 19 हजार की नकदी, अज्ञात वर्दीधारियों पर लगा आरोप

विशेश्वरगंज/ बहराइच, अमृत विचार । कंछर निवासी एक किराना व्यवसाई रविवार रात को दुकान बंद कर घर जा रहा था। एक पुलिया के पास लघुशंका के लिए रुका। तभी अज्ञात वर्दीधारी आ गए। सभी ने व्यवसाई को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद 19 हजार नकदी निकाल ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू …

विशेश्वरगंज/ बहराइच, अमृत विचार । कंछर निवासी एक किराना व्यवसाई रविवार रात को दुकान बंद कर घर जा रहा था। एक पुलिया के पास लघुशंका के लिए रुका। तभी अज्ञात वर्दीधारी आ गए। सभी ने व्यवसाई को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद 19 हजार नकदी निकाल ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कंछर निवासी मनीष कुमार पुत्र महंगू लाल किराना व्यापारी हैं। वह पुरैना मोड़ पर दुकान का संचालन करते हैं। रविवार को रात 11 बजे वह दुकान बंद कर बाइक से घर के लिए रवाना हुए। व्यवसाई का कहना है कि लघुशंका की शिकायत हुई। जिस पर वह पुरैना मोड़ के पास बाइक रोक कर लघुशंका की। इसके बाद जैसे ही उठा, वैसे ही अज्ञात तीन से चार की संख्या में वर्दी धारियों ने पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद सभी बिक्री का 19 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने रात में ही डायल 112 को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने जांच की। थानाध्यक्ष श्यामदेव चौधरी का कहना है कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यह वारदात पुलिस द्वारा नहीं किया गया है।

पकड़े गए हैं फर्जी सिपाही
विशेश्वरगंज पुलिस ने अभी दो दिन पूर्व ही चार फर्जी सिपाही पकड़े हैं। जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। ऐसे में क्षेत्र में गैंग संचालित होने की भी आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें –पश्चिम बंगाल में DJ के जनरेटर से वाहन में दौड़ा करंट, 10 कांवड़ियों की मौत, 16 झुलसे