शाहजहांपुर: जेल अधीक्षक ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा, कराया फलाहार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। सावन के सोमवार को शहर के रास्ते गोला गोकर्णनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जाने वाले कांवड़ियों का शहर और शहर की सीमा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। साथ ही भोले बाबा के भक्तों को फलाहार और पानी की बोतलें देकर विदा किया गया। वहीं जगह-जगह भंडारे भी आयोजित किए …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। सावन के सोमवार को शहर के रास्ते गोला गोकर्णनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जाने वाले कांवड़ियों का शहर और शहर की सीमा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। साथ ही भोले बाबा के भक्तों को फलाहार और पानी की बोतलें देकर विदा किया गया। वहीं जगह-जगह भंडारे भी आयोजित किए जा रहे हैं, जहां कावंड़ियों और उनके साथियों के लिए भोजन और विश्राम की व्यवस्था भी की गई है।

जिला कारागार की ओर से जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की अगुवाई में सोमवार को शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और फल तथा पानी की बोतलें देकर उन्हें विदा किया गया। कारागार के सामने से निकलने वाले सैकड़ों शिव भक्तों को जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्प वर्षा कर उन्हें विविध प्रकार के खाद्य पदार्थ व मिनरल वाटर भेंट कर उनकी सेवा की। कांवड़ियों की सेवा इससे पहले भी सोमवार को की जाती रही है।

ये भी पढ़ेंशाहजहांपुर: नेशनल हाइवे पर हादसा, कांवड़ियों ने किया हंगामा, लगाया जाम

संबंधित समाचार