अयोध्या: स्कूल बस को रोककर बदमाशों ने छात्र को बाहर निकाल कर पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। गोसाईगंज कोतवाली इलाके में स्कूल से लौट रहे छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने छात्र को पहले बस से खींचा फिर उससे मारपीट की। पुलिस ने छात्र के पिता की शिकायत पर पांच लोगों नामजद किया है। पुलिस को दिये गए शिकायती पत्र के मुताबिक लालपुर भदई का पूरा निवासी …

अयोध्या। गोसाईगंज कोतवाली इलाके में स्कूल से लौट रहे छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने छात्र को पहले बस से खींचा फिर उससे मारपीट की। पुलिस ने छात्र के पिता की शिकायत पर पांच लोगों नामजद किया है।

पुलिस को दिये गए शिकायती पत्र के मुताबिक लालपुर भदई का पूरा निवासी श्रीराम सिंह यादव का आरोप है कि उसका पुत्र युवराज सिंह विवेकानन्द शिशु कुंज एनटीपीसी टांडा में अध्ययनरत है। सोमवार को अपराह्न तीन बजे वह स्कूल बस से लौट रहा था। बस जैसे ही ईशापुर मोड़ के पास पहुंची तो लगभग 15 लोग बस के आगे आ गए।

उन्होंने बस को जबरदस्ती रुकवाया और ड्राइवर व कंडक्टर को बाहर उतार कर बस में बैठे बच्चों को डराते धमकाते हुए युवराज को खींचकर उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। लोगों को आता देख सभी लोग भाग गए। बस में बैठे कुछ बच्चों ने उन लोगों को पहचान लिया।

एसएचओ केके मिश्र के मुताबिक पीड़ित पिता की शिकायत पर सचिन पांडे व अभय सिंह निवासी देवापुर, अखिल तिवारी व अजितेश तिवारी निवासी शेरवा घाट, मनीष प्रजापति दहीरपुर सहित कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

पढ़ें-पीलीभीत: ड्रमंड कॉलेज में बाहरी युवकों ने छात्र को पीटा

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति