हल्द्वानी: शनिवार को नहीं लगेगी शनि बाजार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शनि बाजार के व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और तय किया है कि वो आने वाले शनिवार को शनि बाजार में दुकानें लगाने के बजाय धरना देकर नगर निगम का विरोध करेंगे। इसको लेकर अपना शनि बाजार कल्याण समिति की एक बैठक आयोजित कर फैसला लिया गया। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शनि बाजार के व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और तय किया है कि वो आने वाले शनिवार को शनि बाजार में दुकानें लगाने के बजाय धरना देकर नगर निगम का विरोध करेंगे। इसको लेकर अपना शनि बाजार कल्याण समिति की एक बैठक आयोजित कर फैसला लिया गया।

समिति की बैठक रिसालत हुसैन के आवास में संपन्न हुई। जिसमें अपना शनिबाजार को नगर निगम द्वारा ठेके पर देने के विरोध में चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष असिफ सलमानी ने पदाधिकारियों के साथ शनिबाजार को ठेके में देने का विरोध करने को लेकर सुझाव मांगे।

साथ ही सभी से एकजुट होकर शनिबाजार को ठेके पर देने का विरोध किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 अगस्त को शनिबाजार बंद रखा जाएगा। कहा गया कि इस दिन शनिबाजार मैदान में व्यवसाई धरना देंगे।

बैठक की अध्यक्षता असिफ सलमानी व संचालन नजरूद्दीन ने किया। इस दौरान शन्नू खान, मो. रिसालत, शमशाद हुसैन, शफीक अहमद, अखलाक, आसिफ, शफीक, संतोष साहू, रेहान, नूर हसन, महताब, नजरूद्दीन, मेराज हुसैन, शमसुल आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार