बरेली: हर घर शिक्षा, हर घर इलाज की हो रही व्यवस्था

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बरेली महानगर में इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इस्वा) ने साइकिल रैली निकालकर जागरुकता का संदेश दिया। रैली का आरंभ बेग अस्पताल से हुआ, जो डा. रहमान के फैज अस्पताल पर पहुंची, जहां डा. रहमान, डा. मोहम्मद अली अंसारी ने स्वागत किया। डॉ. अय्यूब अंसारी के अलमदीना अलमास अस्पताल …

बरेली,अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बरेली महानगर में इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इस्वा) ने साइकिल रैली निकालकर जागरुकता का संदेश दिया। रैली का आरंभ बेग अस्पताल से हुआ, जो डा. रहमान के फैज अस्पताल पर पहुंची, जहां डा. रहमान, डा. मोहम्मद अली अंसारी ने स्वागत किया।

डॉ. अय्यूब अंसारी के अलमदीना अलमास अस्पताल पर डा.स्वाति खान ने सभी प्रतिभागियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इसके बाद रैली का स्वागत डा.नसरुद्दीन के ऐलोनस अस्पताल पर हुआ। इस्वा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. फाजिल के आला हजरत अस्पताल पर ध्वजारोहण हुआ।

इस्वा के कार्यालय पर साइकिल रैली के समापन पर कोषाध्यक्ष डा.लईक अंसारी ने आजादी के वीर सपूतों को नमन किया। अध्यक्ष डॉ. अनीस बेग, मीडिया प्रभारी डॉ. फिरासत हुसैन अंसारी ने कहा कि इस्वा बरेली मंडल के सभी बुद्धिजीवियों का एक ऐसा संगठन है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्था को बेहतर कर हर घर शिक्षा, हर घर उपचार की व्यवस्था कर रही है।

डा. स्वाति, डा. सोफिया, डा. फरहाना, डा. शाजिया, डा. सलमा ने अहम भूमिका निभाई। रैली की अध्यक्षता डा. अनीस बेग ने की। प्रतिभागियों को टी-शर्ट और कैप वितरित किए। सचिव डा. शकील अहमद , उपाध्यक्ष डा. नईम सिद्दीकी, उपाध्यक्ष डा. शाहजेब,डा. जावेद कुरैशी, डा. खालिक, डा. मेराज, डा. फिरोज, डा. सलीक, डा. अकील, डा. अरशद रजा, डा. सैफ, डा. आसि, डा. शारिक बदूद मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: रक्षाबंधन पर 90370 महिला यात्रियों ने की मुफ्त यात्रा

संबंधित समाचार