बरेली: तिरंगा यात्रा को लेकर महंत दिलीप दास ने की मोदी-योगी की तारीफ, कही ये बात
बरेली, अमृत विचार। अयोध्या के रामजन्मभूमि से जुड़े प्रख्यात महंत दिलीप दास महाराज त्यागी ने तिरंगा यात्रा को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ योजना के तहत सभी राजनैतिक दलों ने तिरंगा अपने हाथ में लिया, वरना सभी राजनैतिक दल अपना-अपना झंडा लेकर निकलते और राजनीति …
बरेली, अमृत विचार। अयोध्या के रामजन्मभूमि से जुड़े प्रख्यात महंत दिलीप दास महाराज त्यागी ने तिरंगा यात्रा को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ योजना के तहत सभी राजनैतिक दलों ने तिरंगा अपने हाथ में लिया, वरना सभी राजनैतिक दल अपना-अपना झंडा लेकर निकलते और राजनीति चमकाते।
दिलीप दास महाराज ने बताया कि गोमती नदी को स्वच्छ करने की शुरुआत करनी चाहिए, गोमती नदी गंगा जी के अवतरण के पहले से है। महाराजा मनु ने 23 हजार वर्ष तक गोमती नदी में तपस्या की तो प्रभु राम का जन्म हुआ।
उन्होंने कहा कि हम राम राज की स्थापना करें, राम राज का प्रथम नागरिक दलित हुआ करता था। निषाद था, और इस देश का भी प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रोपदी जी हैं। इसलिए हमने राम राज के पहले पायदान पर कदम रख दिया है। सरकारों को नदियों और पर्यावरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
ये भी पढ़ें- बरेलीः आजादी के अमृत महोत्सव पर बरेली कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग में हुई पोस्टर प्रतियोगिता