वाराणसी : ज्ञानवापी केस के पैरोकार को पाक से मिली धमकी…जानें क्या बोले डॉ आर्या
वाराणसी । ज्ञानवापी केस के पैरोकार डॉ. सोहन लाल आर्य को पाकिस्तान से एक धमकी भरा कॉल आया है। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि राजस्थान के कन्हैया की तरह तुम्हारा भी सिर तन से अलग कर दिया जाएगा। बुधवार को सोहनलाल ने इसकी जानकारी वाराणसी पुलिस के अलावा प्रशासनिक अमले को दी है। …
वाराणसी । ज्ञानवापी केस के पैरोकार डॉ. सोहन लाल आर्य को पाकिस्तान से एक धमकी भरा कॉल आया है। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि राजस्थान के कन्हैया की तरह तुम्हारा भी सिर तन से अलग कर दिया जाएगा। बुधवार को सोहनलाल ने इसकी जानकारी वाराणसी पुलिस के अलावा प्रशासनिक अमले को दी है।
हालांकि, मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। बता दें कि इससे पहले भी दो बार उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इस पर उन्होंने कहा कि मैं डरने वालों में से नहीं हूं। हिंदुत्व और मंदिर रक्षा के लिए प्राण भी चले जाएं, तो फर्क नहीं पड़ता। इसके बाद उनकी सुरक्षा में दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
बता दें कि इस सम्बन्ध में सोहनलाल आर्या ने कहा कि इंटेलीजेंस ब्यूरो के अधिकारियों से भी बात हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कोई खुराफाती पाकिस्तान के नंबर का इस्तेमाल कर उन्हें कॉल कर रहा है। बता दें कि इन नंबरों को इंटेलिजेंस के अधिकारियों को सौंपा गया। उनके दोनों मोबाइल नंबर पर धमकी मिली है।
दिल्ली की राखी सिंह के अलावा वाराणसी की इन 4 महिलाओं ने मां शृंगार गौरी के नियमित दर्शन और ज्ञानवापी परिसर के अन्य देव की सुरक्षा के लिए मुकदमा दाखिल किया था। इनमें डॉ. सोहनलाल आर्य वाराणसी की चारों महिलाओं के पैरोकार हैं। आतंकवादियों की धमकी के बारे में डॉ. सोहनलाल ने कहा, “मुकदमा वापस लेने की धमकी दी गई। जवाब में मैंने कहा कि हम धमकी से झुकने वाले नहीं हैं। कल 18 अगस्त को तारीख है। हिंदुओं के पक्ष में फैसला आने वाला है।” उनका कहना है कि कुछ आतंकवादी संगठन उनके पीछे पड़े हैं।
यह भी पढ़ें:- बिजनौर: घर-घर राष्ट्रीय ध्वज का वितरण करने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को मिली “सर तन से जुदा करने की धमकी”
