​​CUET Admit Card 2022: सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जिन छात्र-छात्राओं ने सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी हो जाएंगे। जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। सीयूईटी पीजी 2022 की परीक्षा 1 सितंबर से 11 …

जिन छात्र-छात्राओं ने सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी हो जाएंगे। जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। सीयूईटी पीजी 2022 की परीक्षा 1 सितंबर से 11 सितंबर तक चलेगी।

बता दें कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 परीक्षा करीब 3.57 लाख उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा भारत में 500 शहरों और देश के बाहर 13 शहरों में आयोजित की जाएगी। छात्र-छात्राएं ध्यान रखें की बिना एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन की मदद से डाउनलोड कर पाएंगे। इसके अलावा उम्मीद जताई जा रही है कि एनटीए आज या कल में एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर देगा। विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार एडमिट कार्ड 26 अगस्त को जारी किए जा सकते हैं।

परीक्षा अवधि 
जानकारी के अनुसार, CUET PG 2022 परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी। जबकि दूसरी पाली दोपहर 03:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
स्टेप 4: अब उम्मीदवार का प्रवेश पत्र स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।
स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें- UP Police ASI Answer Key 2022: यूपी पुलिस एएसआई भर्ती परीक्षा की आंसर-की हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 

संबंधित समाचार