बहराइच: परिजनों ने प्रधानाचार्य पर फीस न जमा होने पर लगाया बेटे की पिटाई का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

विशेश्वरगंज/बहराइच। चंदईपुर गांव निवासी एक ग्रामीण ने कक्षा पांच में पढ़ रहे बेटे की फीस के लिए पिटाई करने का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है। छात्र के शरीर में चोट के निशान भी बने हुए हैं। विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चंदईपुर निवासी दिलीप कुमार चौबे ने …

विशेश्वरगंज/बहराइच। चंदईपुर गांव निवासी एक ग्रामीण ने कक्षा पांच में पढ़ रहे बेटे की फीस के लिए पिटाई करने का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है। छात्र के शरीर में चोट के निशान भी बने हुए हैं। विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चंदईपुर निवासी दिलीप कुमार चौबे ने थाने में तहरीर दी है।

तहरीर में दिलीप ने लिखा है कि उसका पुत्र प्रभात कुमार, पंडित रामदेव तिवारी स्मारक विद्यालय लखन गोंडा में कक्षा पांच का छात्र है। छात्र को सोमवार को स्कूल में प्रधानाचार्य ने फीस न जमा होने डंडों से पिटाई की। जिससे उसके शरीर में जख्म के निशान बन गए हैं। छात्र ने घर पहुंच कर अपबीती बताई। इस पर पिता नाराज हो गए। उन्होंने छात्र का प्राथमिक उपचार कराया। नाराज पिता ने थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक श्यामदेव चौधरी ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

प्रार्थना में हंसने पर मिली हल्की सजा छात्र मेरे विद्यालय में पढ़ता है। सोमवार को प्रार्थना के दौरान छात्र हंस रहा था। जिस पर उसे हल्की सजा दी गई। छात्र के पिता द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार हैं। सिर्फ मामले को तूल दिया जा रहा है…संतोष कुमार सिंह प्रधानाचार्य।

संबंधित समाचार