भड़काऊ भाषण के मामले में आहूजा से पुलिस ने की पूछताछ, दागे कई सवाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के गोविंदगढ़ के रामबास में चिरंजीलाल सैनी के घर सांत्वना के दौरान भड़काऊ भाषण के आरोप में फंसे पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा से पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस के नोटिस पर डीएसपी कार्यालय पहुंचे ज्ञानदेव आहूजा से सोमवार को जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक कमल मीणा ने वायरल वीडियो को …

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के गोविंदगढ़ के रामबास में चिरंजीलाल सैनी के घर सांत्वना के दौरान भड़काऊ भाषण के आरोप में फंसे पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा से पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस के नोटिस पर डीएसपी कार्यालय पहुंचे ज्ञानदेव आहूजा से सोमवार को जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक कमल मीणा ने वायरल वीडियो को लेकर अलग-अलग सवाल किए। इस दौरान उनके बयान दर्ज किए गए।

जांच अधिकारी का कहना था कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद भड़काऊ भाषण को लेकर फिलहाल जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वायरल वीडियो को लेकर श्री आहूजा ने स्पष्ट किया कि वह कभी भी मुस्लिम विरोधी नहीं रहे। वह सिर्फ अपराधी के खिलाफ रहे हैं। गत 30 साल की राजनीति में वह सभी वर्ग के विधायक रहे हैं।

यही कारण है कि उनके घर में भारी संख्या में क्षेत्र के मेव समुदाय के लोग अपनी फरियाद लेकर आते रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो वीडियो सामने आई है। वह पूरी तरह से काट छांट करके बनाई गई है। यह वीडियो गुपचुप तरीके से बनाकर षड्यंत्र के तहत काट छांट कर प्रस्तुत की गई है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, धमाके के बाद सेना अलर्ट

संबंधित समाचार