अमरोहा : फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप
अमरोहा/हसनपुर,अमृत विचार। घरेलू क्लेश के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मायके वालों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए नोंकझोंक कर जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना बछरायूं के गांव रमपुरा गांव निवासी ध्यान सिंह की पुत्री मनोज रानी का …
अमरोहा/हसनपुर,अमृत विचार। घरेलू क्लेश के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मायके वालों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए नोंकझोंक कर जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना बछरायूं के गांव रमपुरा गांव निवासी ध्यान सिंह की पुत्री मनोज रानी का विवाह कोतवाली क्षेत्र के गांव सकरौली मिलक निवासी देवेंद्र खड़गवंशी के साथ हुआ था। शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर मनोज रानी की परिवार के लोगों से क्लेश हो गया। जब घर के लोग सब गहरी नींद में सो गये तो वह कमरे में घुसी तथा फांसी का फंदा गले में डाल कर उस पर झूल गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
कमरे में फांसी के फंदे पर झूलते शव पर जब परिवार के लोगों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में वहां पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने बेटी की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाये जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया।
मायके वालों की वहां नोकझोंक होने लगी। सूचना मिलने पर सीओ सतीश चंद पांडे, वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर संजीव मलिक व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। नायाब तहसीलदार की मौजूदगी में मनोज रानी के शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र पांडे ने बताया गया कि शव का पंचनामा भर मजिस्ट्रेट के सामने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पीएम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें :-अमरोहा : डीएम ने कुश्ती चैंपियन सुरजीत सिंह को दी बधाई
