हरदोई: शिक्षिका की आंख में मिर्च झोंककर हुई टप्पेबाजी, 20 हजार की नकदी व मोबाइल लेकर टप्पेबाज हुए फरार
हरदोई। शहर के सोल्ज़र बोर्ड चौराहे पर दिन-दहाड़े एक शिक्षिका की आंख में मिर्च झोंककर उसके साथ 20 हज़ार की नगदी और स्मार्ट फोन की टप्पेबाजी हो गई। पंक्चर की दुकान पर हुई इस वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में ले कर उनसे पूछताछ कर रही है। बताते हैं …
हरदोई। शहर के सोल्ज़र बोर्ड चौराहे पर दिन-दहाड़े एक शिक्षिका की आंख में मिर्च झोंककर उसके साथ 20 हज़ार की नगदी और स्मार्ट फोन की टप्पेबाजी हो गई। पंक्चर की दुकान पर हुई इस वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में ले कर उनसे पूछताछ कर रही है।
बताते हैं कि सुरसा ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका निधि पटेल सोमवार को विद्यालय से शहर के मोहल्ला व्हाइट गंज अपने मायके पहुंची। जहां से अपने पिता मनोज कुमार के साथ इनोवा कार से अपनी ससुराल बाराबंकी के लिए रवाना हुई। इसी बीच पिता मनोज सोल्ज़र बोर्ड चौराहे पर रुक कर कार का टायर बनवाने लगे। शिक्षिका अपने पिता के साथ पंक्चर वाली दुकान पर पहुंची।
इसी बीच किसी ने उसकी आंखों में मिर्च झोंककर पर्स गायब कर दी। पर्स में 20 हज़ार रुपए की नगदी और रियल मी का स्मार्टफोन था।काफी खोजबीन के बाद जब पर्स का कुछ पता नहीं चला,तो शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शिवम टायर्स की दुकान पर काम करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए टप्पेबाज़ो की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: शिक्षामित्र ने शिक्षिका पर लगाया स्कूल में मेंहदी लगवाने का आरोप, जानें पूरा मामला
