बिजनौर में दो नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संख्या 117 हुई
बिजनौर, अमृत विचार। जनपद में कोरोना संक्रमितों की की संख्या लगातार बढ़ रही। बुधवार को दो नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिससे संक्रमितों की बढ़ती संख्या से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 117 पर पहुंची गई। कोरोना संक्रमित एक महिला गांव पखनपुर और एक किशोर …
बिजनौर, अमृत विचार। जनपद में कोरोना संक्रमितों की की संख्या लगातार बढ़ रही। बुधवार को दो नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिससे संक्रमितों की बढ़ती संख्या से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 117 पर पहुंची गई।
कोरोना संक्रमित एक महिला गांव पखनपुर और एक किशोर नहटौर का है। बिजनौर सीएमओ डा,विजय कुमार यादव ने बताया कि दोनों युवक प्रसावी श्रमिक है। हाल ही मे मुंबई से घर लौटे थे। दोनों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। उन्हें मरीजों को उपचार के लिए मुरादाबाद कोविड-19 हॉस्पिटल मे भेज दिया गया है।
जनपद बिजनौर में मंगलवार को कोरोना के 12 नए मरीज मिले थे। नए मरीज मिलने के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 115 हो गई थी जो अब 117 हो गई है। इनमें से 60 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं, जबकि दो लोगों की इससे मौत भी हुई है। वर्तमान में संक्रिय केस 55 हो गए हैं।
