लखीमपुर खीरी: चौकी इंचार्ज और तीन सिपाहियों के खिलाफ ई-एफआईआर दर्ज, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। आबकारी टीम के साथ एक घर पर दबिश देने के दौरान गांव में प्रधान को सार्वजनिक रूप से गालियां देने और जातिसूचक शब्द कहने के मामले में चौकी ओयल पुलिस की गर्दन फंस गई है। पीड़ित प्रधानपति ने उत्तर प्रदेश पुलिस के पोर्टल पर चौकी इंचार्ज और तीन सिपाहियों के खिलाफ …

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। आबकारी टीम के साथ एक घर पर दबिश देने के दौरान गांव में प्रधान को सार्वजनिक रूप से गालियां देने और जातिसूचक शब्द कहने के मामले में चौकी ओयल पुलिस की गर्दन फंस गई है। पीड़ित प्रधानपति ने उत्तर प्रदेश पुलिस के पोर्टल पर चौकी इंचार्ज और तीन सिपाहियों के खिलाफ ई-एफआईआर दर्ज कराई है। इसके अलावा पीड़ित ने एसपी को भी तहरीर देकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

थाना खीरी की पुलिस चौकी ओयल के गांव उमरिया निवासी निवासी राकेश कुमार राज ने बताया कि उनकी पत्नी पम्मी राज ग्राम पंचायत खागी ओयल की वर्तमान प्रधान है। 29 अगस्त 2022 को चौकी प्रभारी जीतेंद्र बहादुर सिंह, सिपाही धीरेंद्र कुमार वर्मा, सुमित सागर और राहुल फोगाट के साथ गांव में शाम करीब साढ़े पांच बजे अवैध शराब पकड़ने आए थे। उनके साथ आबकारी टीम भी थी। जिस समय टीम गांव पहुंची। उस समय वह गांव में भी मौजूद नहीं थे।

राकेश कुमार राज ने बताया कि उन्होंने कभी भी किसी शराब बनाने व बेंचने वाले की कोई मदद नहीं की, फिर भी चौकी प्रभारी जीतेंद्र बहादुर सिंह और सिपाहियों ने कार्रवाई के दौरान उन्हें सार्वजनिक रूप से जातिसूचक अपशब्द कहे और गालियां देकर बेज्जत किया। ग्राम प्रधान पति के साथ पुलिस की बदसलूकी से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। बेइज्जती से क्षुब्ध प्रधानपति ने एसपी से मिलकर उन्हें शिकायती पत्र दिया और आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की, लेकिन एसपी ने कोई कार्रवाई नहीं की।

पीड़ित प्रधानपति ने उत्तर प्रदेश पुलिस के पोर्टल पर चौकी इंचार्ज और तीनों आरोपी सिपाहियों के खिलाफ ई-एफआईआर दर्ज कराई है। ई-एफआईआर दर्ज होने के बाद से चौकी इंचार्ज और सिपाहियों के चेहरे से हवाईंयां उड़ने लगी हैं। माना जा रहा है कि अब आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है।

एसपी संजीव सुमन का कहना है कि ग्राम प्रधान पति की तहरीर पर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे। उसी के आधार पर जो दोषी होगा। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: दूसरी पत्नी-बेटे की हत्या कर अधेड़ ने फांसी लगाकर दी थी जान, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार