लखनऊ: इस्कॉन टेम्पल में राधाष्टमी पर भक्तों का लगा तांता, राधे-कृष्ण के जयकारे से गूंजा मंदिर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) में आज राधाष्टमी महोत्सव मनाया गया। इस मंदिर में हर साल राधाष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस्कॉन मन्दिर में महोत्सव की शुरूआत अध्यक्ष अपरिमेय श्यामदास द्वारा भगवान श्री श्री राधा रमण बिहारी जी एवं राधा रानी के …

लखनऊ। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) में आज राधाष्टमी महोत्सव मनाया गया। इस मंदिर में हर साल राधाष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

इस्कॉन मन्दिर में महोत्सव की शुरूआत अध्यक्ष अपरिमेय श्यामदास द्वारा भगवान श्री श्री राधा रमण बिहारी जी एवं राधा रानी के आभिषेक एवं पूजन करके किया गया। कथा के साथ ही भगवान के भजन एवं भक्तों द्वारा नृत्य आदि किया गया। कार्यक्रम का समापन आरती एवं भोजन प्रसादम के साथ हुआ।

आज की कथा में आदित्य नारायण ने बताया कि राधा रानी को जानने के लिए श्रीकृष्ण को जानना अत्यन्त आवश्यक है। श्रीकृष्ण के स्वरूप को जाने बिना हम राधा रानी को नहीं जान सकते, उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण और राधा एक हैं।

वास्तव में राधा रानी श्रीकृष्ण का ही एक विस्तारित रूप हैं। इसलिए यदि आपको श्री राधा रानी के बारे में जानना है तो आपको कृष्ण के बारे में जानना ही पड़ेगा।

यह भी पढ़ें-इस्कॉन संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद का मनाया गया आविर्भाव दिवस

संबंधित समाचार