अयोध्या: प्राधिकरण व अग्निशमन ने घंटे भर में ही निपटा दिया अभियान
अयोध्या, अमृत विचार। लखनऊ के लेवाना होटल में अग्निकांड के बाद शासन के निर्देश पर मंगलवार को भी होटलों और गेस्टहाउस आदि की चेकिंग की गई। अयोध्या विकास प्राधिकरण और अग्नि शमन विभाग के संयुक्त चेकिंग अभियान का हाल यह रहा कि घंटे भर में ही शहर के चार होटलों में सुरक्षा मानकों की चेकिंग …
अयोध्या, अमृत विचार। लखनऊ के लेवाना होटल में अग्निकांड के बाद शासन के निर्देश पर मंगलवार को भी होटलों और गेस्टहाउस आदि की चेकिंग की गई। अयोध्या विकास प्राधिकरण और अग्नि शमन विभाग के संयुक्त चेकिंग अभियान का हाल यह रहा कि घंटे भर में ही शहर के चार होटलों में सुरक्षा मानकों की चेकिंग निपटा ली गई। दावा किया गया है दो होटलों में सुरक्षा मानक न मिलने पर चेतावनी दी गई है।
अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव डा संजय कुमार के साथ मंगलवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय टीम के साथ निकले। इस दौरान इन अधिकारियों ने शहर के शाने अवध, तिरुपति, अवंतिका और व आकाश यात्री निवास में अग्नि सुरक्षा मानकों और ले-आउट की हकीकत परखी। इन अधिकारियों ने इन होटलों की सभी मंजिलों को चेक करने के बजाय रिस्पेक्ट और भू-तल का जायजा लिया और फिर बाहर आ गए।
इस दौरान अधिकारियों को होटल तिरुपति अवंतिका व आकाश यात्री निवास में कमियां मिली। क्या कमियां मिली इसका ब्यौरा अधिकारियों द्वारा नहीं उपलब्ध कराया गया। बस इतना बताया गया कि अवंतिका व आकाश यात्री निवास को दी चेतावनी दी गई है। वहीं अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से होटलों के नक्शे मांगने की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें –लखनऊ: KGMU में ओपीडी सेवाएं ठप, मांगों को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारी
