लेवाना होटल अग्निकांड: बोले डीजीपी- अभियान चलाकर प्रदेश के होटलों की होगी जांच
अमृत विचार ब्यूरो/ लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज स्थित लेवाना सुइट्स होटल में अग्निकांड के बाद पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. डीएस चौहान ने अधिकारियों को अग्नि सुरक्षा संबंधी मानकों के अनुसार प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रदेश के समस्त होटलों, मॉल, अस्पतालों, स्कूलों, औद्योगिक संयंत्र आवासीय मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट समेत बड़े व्यावसायिक काम्पलेक्स …
अमृत विचार ब्यूरो/ लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज स्थित लेवाना सुइट्स होटल में अग्निकांड के बाद पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. डीएस चौहान ने अधिकारियों को अग्नि सुरक्षा संबंधी मानकों के अनुसार प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रदेश के समस्त होटलों, मॉल, अस्पतालों, स्कूलों, औद्योगिक संयंत्र आवासीय मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट समेत बड़े व्यावसायिक काम्पलेक्स में अग्नि सुरक्षा प्रबंधों की जांच के निर्देश दिए हैं।
डीजीपी ने सभी कमिश्नरेट और जिलों में अग्निशमन विभाग, प्रशासन, नगर निगम समेत अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुये इस जांच अभियान को चलाने को कहा है। इस दौरान कहीं भी किसी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही संबंधित लोगों को अग्निशमन के विषय में जागरूक करने का भी निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें:-कौन होगा यूपी का अगला स्थायी डीजीपी? योगी सरकार ने UPSC को भेजी IPS अधिकारियों की सूची
