रायबरेली: लंबित वेतन को लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
रायबरेली। सोमवार को फिरोज गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ इन्जीनियरिंग टेक्नोलॉजी के कर्मचारियों ने नौ महीने से लंबित वेतन एवं लेखा विभाग में फैले भ्रष्टाचार व अनियमितताओं के विरोध में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया। जिसमें सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। कर्मचारियों का आरोप है कि संस्था के कार्यवाहक निदेशक व सचिव विनोद कुमार को …
रायबरेली। सोमवार को फिरोज गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ इन्जीनियरिंग टेक्नोलॉजी के कर्मचारियों ने नौ महीने से लंबित वेतन एवं लेखा विभाग में फैले भ्रष्टाचार व अनियमितताओं के विरोध में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया। जिसमें सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। कर्मचारियों का आरोप है कि संस्था के कार्यवाहक निदेशक व सचिव विनोद कुमार को पूर्व में अनेक बार समस्याओं से अवगत कराया, किन्तु उनके द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।
फैकेल्टी एवं स्टॉफ रिप्रेजेंटेटिव राजेश सिंह ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया व विश्वविद्यालय की काउंसलिंग प्रक्रिया बाधित न हो इस तथ्य को ध्यान में रखकर एक दिवसीय कार्य बहिष्कार को अनवरत आगे बढ़ाया जाएगा। यदि समस्याओं का उचित निराकरण अतिशीघ्र नहीं होगाI
इसके साथ ही भविष्य में अन्य अनियमितताओं को भी उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा। इस मौके पर रेखा, शिप्रा, स्वर्णिमा, सुशील, ब्रजेश, अमित पोरवाल, प्रवेश, नितिन, विजय, शिखा, प्रीति, पियूशिका, आकांक्षा, प्रवेश, सोनाली, अमित, नीलम, सपना, नितिन, राजीव , अनिकेश, अपूर्व, जितेंद्र, मोहित, अमरेश, राजू, मंजु, गंगा, आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की सुरक्षा में सेंध, चोरों ने लाखों का माल समेटा
