अयोध्या: 12.66 लाख के गबन के मामले में लेखाकार निलंबित, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

तारुन/अयोध्या। खंड विकास अधिकारी को गुमराह कर शहर के एक बड़े स्टेशनर्स के पक्ष में 12.66 लाख के फर्जी भुगतान करने के मामले में सहायक लेखाकार को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित सहायक लेखाकार को जिला विकास अधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया गया है। विकास खंड कार्यालय तारुन में कार्यरत लेखाकार मनोज कुमार द्वारा …

तारुन/अयोध्या। खंड विकास अधिकारी को गुमराह कर शहर के एक बड़े स्टेशनर्स के पक्ष में 12.66 लाख के फर्जी भुगतान करने के मामले में सहायक लेखाकार को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित सहायक लेखाकार को जिला विकास अधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया गया है। विकास खंड कार्यालय तारुन में कार्यरत लेखाकार मनोज कुमार द्वारा वरिष्ठ सहायक मनरेगा योजना के भुगतान में प्रथम हस्ताक्षरी के दायित्व का निर्वहन भी किया जाता है।

आरोप है कि लेखाकार ने 18,350 रुपया प्रति ग्राम पंचायत की दर से अयोध्या के घनश्याम एसोसिएटेड फर्म के पक्ष में स्टेशनरी खरीद दर्शा कर कुल 12 लाख 66 हजार 150 रुपए का अनियमित भुगतान कर दिया गया, जबकि ग्राम पंचायत स्तर से भुगतान का कोई अनुरोध नहीं किया गया है न ही कोई बिल संबंधित फर्म को प्राप्त हुआ है।

मामला संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच बीडीओ मसौधा को सौंपी गई। जांच में गबन की पुष्टि हुई। इसके बाद बीडीओ की रिपोर्ट पर जिला विकास अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सहायक लेखाकार को निलंबित कर दिया गया। खंड विकास अधिकारी संजय कुमार यादव ने निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला संज्ञान में आते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए फर्म से पैसा वापस करवा लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-जौनपुर: मुख्यमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो उपनिरीक्षक व छह सिपाही निलंबित

संबंधित समाचार