अयोध्या: खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, पुरस्कार मिला तो खिले चेहरे
अयोध्या। डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, भारोत्तोलन एवं कुश्ती …
अयोध्या। डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, भारोत्तोलन एवं कुश्ती में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपना हुनर दिखाया।
प्रतियोगिता में एथलेटिक्स बालिक वर्ग संतोष कश्यप बाराबंकी, मुकेश कुमार सुल्तानपुर, संदीप कश्यप बाराबंकी, सौरभ वर्मा बाराबंकी, प्रेम पाठक बाराबंकी, निर्भय सिंह अयोध्या, अजय मिश्र सुल्तानपुर, मोहन निषाद सुल्तानपुर प्रथम विजेता रहे। वहीं बालिका वर्ग में शशि सिंह सुल्तानपुर, शिवांगी अवस्थी बाराबंकी, अन्नू पाल अमेठी, सोनाक्षी सुल्तानपुर, अंतिमा मिश्रा सुल्तानपुर, ऊंची कूद में काजल अयोध्या एवं लंबी कूद में सोनाक्षी सुल्तानपुर प्रथम विजेता रही।
वहीं कबड्डी बालक वर्ग में अयोध्या, बालिका वर्ग में सुल्तानपुर, वॉलीबॉल बालक वर्ग बाराबंकी एवं बालिका वर्ग अयोध्या प्रथम विजेता रहे। विकासखंड मसौधा के संयुक्त खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा ने विकासखंड की टीम सहायक विकास अधिकारी आईएसबी संतोष कुमार पांडे एवं एपीओ अतुल कुमार पांडे ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया। समाप्ति की घोषणा किया। इस अवसर पर राजितराम कनौजिया, अमन वर्मा, राकेश मिश्रा, हरिहर मौर्य, अमरेंद्र कुमार, रविंद्र सिंह, धीरज शुक्ला, मोहम्मद हुसैन व अलका सिंह आदि मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें:-बरेली: ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया दम
