हल्द्वानी: किसानों ने कंपोस्ट, गोबर और केंचुवा खाद के बारे में जाना
अमृत विचार, हल्द्वानी। नमसा योजना के तहत ज्योलीकोट के गांव कुरियागांव में मृदा परीक्षण एवं प्रबंधन पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मृदा परीक्षण की जानकारी देते हुए जाने माने कीट रोग विशेषज्ञ बीडी शर्मा ने कंपोस्ट, गोबर की खाद, केंचुवा खाद के लाभों से किसानों को अवगत कराया। उन्होंने किसानों से रासायनिक खादों के …
अमृत विचार, हल्द्वानी। नमसा योजना के तहत ज्योलीकोट के गांव कुरियागांव में मृदा परीक्षण एवं प्रबंधन पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मृदा परीक्षण की जानकारी देते हुए जाने माने कीट रोग विशेषज्ञ बीडी शर्मा ने कंपोस्ट, गोबर की खाद, केंचुवा खाद के लाभों से किसानों को अवगत कराया।
उन्होंने किसानों से रासायनिक खादों के कम से कम इस्तेमाल और प्रतिपूर्ति के जैविक गुर बताए। बीन, मटर, टमाटर, मिर्च, गेहूं की फसलों पर कीट रोगों से बचाव के लिए जैव रसायनों के नियंत्रित प्रयोग की जानकारी भी दी। अध्यक्षता दुग्ध डेरी की अध्यक्ष ममता देवी और संचालन जैविक ट्रेनर राजेश कुमार ने की।
सहायक कृषि अधिकारी नेहा जोशी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। नौकुचियाताल की सहायक कृषि अधिकारी दिव्या भट्ट ने उन्नत बीज, खरपतवार से होने वाले नुकसान और निराकरण के उपाय बताए। ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक सुरेश बधानी ने बकरी पालन, डेरी फॉर्मिंग, कौशल विकास की जानकारी दी।
उन्नतशील किसान प्रदीप कुमार को डेरी पशुपालन के तहत फार्म स्कूल ट्रेनर चयनित किया गया। इस मौके पर प्रदीप त्यागी, प्रदीप कुमार, प्यारे लाल, जगदीश चंद्र, लीलाधर, निर्मला पाल, शारदा देवी, नंदलाल, सुनीता, यशोदा, रेनू, जानकी, मीना त्यागी, कुंती, प्रमोद कुमार आदि रहे।