नेहा कक्कड़ का गाना ‘ओ सजना’ हुआ रिलीज, मैंने पायल है छनकाई का है रीमेक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी पार्श्वगायिका नेहा कक्कड़ का गाना ‘ओ सजना’ रिलीज हो गया है। ओ सजना गाने में नेहा कक्कड़ के अलावा धनश्री वर्मा और प्रियांक शर्मा भी नजर आ रहे हैं। नेहा कक्कड़ का यह गाना फाल्गुनी पाठक के गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक है। यह गाना ‘ओ सजना’ एक लव …

मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी पार्श्वगायिका नेहा कक्कड़ का गाना ‘ओ सजना’ रिलीज हो गया है। ओ सजना गाने में नेहा कक्कड़ के अलावा धनश्री वर्मा और प्रियांक शर्मा भी नजर आ रहे हैं। नेहा कक्कड़ का यह गाना फाल्गुनी पाठक के गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक है। यह गाना ‘ओ सजना’ एक लव रोमांटिक सॉन्ग है, जिसे जानी द्वारा लिखा गया है और तनिष्क बागची द्वारा इसमें संगीत दिया गया है। ‘ओ सजना’ टाइटल के इस नए गाने में प्रियांक शर्मा, नेहा कक्कड़ और धनश्री वर्मा के बीच फंसे नजर आ रहे हैं। गाने में प्रियांक को धनश्री और नेहा कक्कड़ दोनों के साथ इश्क फरमाते देखा जा सकता है। यह गाना टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

ये भी पढ़ें- नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा पवन सिंह स्टारर गाना ‘लाल घाघरा’, सफलता से उत्साहित हैं बद्रीनाथ झा

 

 

संबंधित समाचार