हरदोई में शुरू हुआ आपरेशन चक्रव्यूह, जानिये कौन होगा इसका टारगेट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई, अमृत विचार। बाहर से आने वाले लोग लॉ एंड आर्डर के साथ खिलवाड़ कर रहें हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो बाहर से किसी वारदात को अंजाम देने के बाद यहां पनाह ले कर खतरा पैदा कर रहें हैं। इस तरह की हरकतों को रोकने के लिए एसपी राजेश द्विवेदी आपरेशन चक्रव्यूह की शुरुआत …

हरदोई, अमृत विचार। बाहर से आने वाले लोग लॉ एंड आर्डर के साथ खिलवाड़ कर रहें हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो बाहर से किसी वारदात को अंजाम देने के बाद यहां पनाह ले कर खतरा पैदा कर रहें हैं। इस तरह की हरकतों को रोकने के लिए एसपी राजेश द्विवेदी आपरेशन चक्रव्यूह की शुरुआत की है। जिसके तहत पूरे ज़िले को पुलिस जवानों के सख्त पहरे में रखा जाएगा।

एसपी द्विवेदी ने बताया है कि इधर कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि बाहरी लोग यहां पहुंच कर कानून के साथ खिलवाड़ कर रहें हैं। इसके अलावा ऐसा भी देखने को मिला है कि कुछ शातिर किस्म के लोगों ने बाहर से वारदात को अंजाम देने के बाद यहां आ कर पनाह ली। अभी कुछ ही दिन पहले बांग्लादेश के रहने वालों की हरकतों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि इसी तरह के लोगों को रोकने के लिए आपरेशन चक्रव्यूह की शुरुआत की जा रही है।

जिसके तहत बाहर आने वाले या बाहर जाने वालों पर कड़ी निगाह रखी जाएगी। इसके लिए ज़िले से जुड़े सभी रास्तों पर 18 चेक प्वाइंट बनाए जाएंगे। जहां बैरियर लगा होगा। चेक प्वाइंट पर एक दरोगा और 4 सिपाहियों की ड्यूटी होगी। आने-जाने वालों की तलाशी के अलावा उनकी कुण्डली भी खंगाली जाएगी।

इसके अलावा खास ठिकानों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में 29 चेक पोस्ट बनाएं जाएंगे। जहां पर 24 घंटे पुलिस पिकेट ड्यूटी पर तैनात रहेगी। एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा है कि लॉ एंड आर्डर और बेहतर हो, इसके लिए पुलिस के साथ-साथ पब्लिक को भी अपनी ज़िम्मेदारी समझनी होगी। पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल होने से काफी हद तक क्राइम कंट्रोल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-इमाम उमर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को कहा ‘राष्ट्रपिता’, RSS चीफ ने मस्जिद पहुंचकर इमाम से की मुलाकात

संबंधित समाचार