बांदा: मंगेतर की प्रताड़ना से परेशान युवती ने जहर खाकर जान दी

बांदा: मंगेतर की प्रताड़ना से परेशान युवती ने जहर खाकर जान दी

बांदा, अमृत विचार। मंगेतर की प्रताड़ना से परेशान युवती ने घर पर जहर खाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने मंगेतर पर दहेज के लिए प्रताड़ित और मोबाइल फोन पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट …

बांदा, अमृत विचार। मंगेतर की प्रताड़ना से परेशान युवती ने घर पर जहर खाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने मंगेतर पर दहेज के लिए प्रताड़ित और मोबाइल फोन पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

कोतवाली क्षेत्र के पनगरा गांव निवासी प्रिया (19) पुत्री रमेश चंद्र गर्ग ने बुधवार की शाम घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से कानपुर ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

मृतका के पिता रमेश ने बताया कि मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पहाड़ीखेरा थाना क्षेत्र के जमुनिहा पुरवा निवासी संतराम द्विवेदी के पुत्र जितेंद्र प्रसाद के साथ पुत्री का रिश्ता तय किया था। इसी वर्ष दो दिसंबर को बरात आनी थी। आरोप लगाया है कि एक माह से मंगेतर और उसकी मां पुत्री से फोन के माध्यम से बात कर अधिक दहेज देने का दबाव बना रहे थे। पुत्री के मंगेतर ने उसके साथ फोन पर बातचीत में कई बार अभद्रता करते हुए दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी तोड़ने की धमकी दी। उधर, कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि परिजनों द्वारा मंगेतर और उसकी मां पर लगाए गए आरोपों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ें-बांदा : मेडिकल कॉलेज में कोविड टीकारण केंद्र का शुभारंभ