हमीरपुर: रिहायशी मकान में घुसा विशालकाय अजगर वन कर्मियों ने पकड़ कर छोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हमीरपुर, अमृत विचार। सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम बदनपुर में एक रिहायशी मकान में विशालकाय अजगर के घुसने से गांव में हड़कंप मच गया। अजगर को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में कर सहुरापुर के जंगलों में छोड़ा है। शुक्रवार को बदनपुर निवासी …

हमीरपुर, अमृत विचार। सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम बदनपुर में एक रिहायशी मकान में विशालकाय अजगर के घुसने से गांव में हड़कंप मच गया। अजगर को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में कर सहुरापुर के जंगलों में छोड़ा है। शुक्रवार को बदनपुर निवासी महेश शुक्ला के रिहायशी मकान में पिछवाड़े की तरफ से एक विशालकाय अजगर अंदर घुस आया और मकान के निर्माण के लिए लाई गई निर्माण सामग्री में सरियों के मध्य छुपकर बैठ गया।

सुबह यह सरियों के मध्य टहलता नजर आया। आशंका जताई जा रही है कि विगत दिनों करोड़न नाले में आई बाढ़ के कारण यह गांव की ओर आ गया और रात के सन्नाटे के चलते यह घर में आ घुसा है। गृह स्वामी ने घटना से रेंजर विशुन सिंह यादव को अवगत कराया। रेंजर ने वन दरोगा भगवानदीन के साथ वन कर्मी अर्जुन को गांव पहुंचाया।

वन दरोगा ने घर मे छिपे अजगर को दबोचकर बोरे में भरकर सहुरापुर के जंगलों मे छोड़ा है। वन दरोगा ने बताया कि यह सुनहरे रंग का चित्तीदार करीब 8 फुट लंबा अजगर है। इसका वजन करीब 40 किलो है।

ये भी पढ़ें-मुरादाबाद: कार से ‘हीरोपंती’ करनी पड़ी महंगी, वायरल VIDEO से युवक ट्रेस…होगी कार्रवाई

संबंधित समाचार