बरेली: रामलीला में 55 फीट ऊंचा रावण का जलेगा पुतला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है। विजयादशमी पर रामलीला मैदानों में रावण का पुतला दहन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। बड़ा बाग और जोगी नवादा में आयोजित रामलीला में 55 फिट ऊंचा पुतले का दहन होगा।सुभाष नगर व कैंट में …

बरेली, अमृत विचार। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है। विजयादशमी पर रामलीला मैदानों में रावण का पुतला दहन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। बड़ा बाग और जोगी नवादा में आयोजित रामलीला में 55 फिट ऊंचा पुतले का दहन होगा।सुभाष नगर व कैंट में भी रावण, कुंभकरण और मेघनाद का पुतला दहन किया जाएगा। गत वर्ष कोरोना के चलते मेला आयोजन व पुतला दहन औपचारिक रूप से किया गया था, मगर इस बार विशेष रूप से तैयारियां की जा रही हैं।

रावण, कुंभकरण और मेघनाद का पुतला तैयार करने में जुटे कारीगर

विजय दशमी पर रामलीलाओं में दशानन, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन करने की परंपरा चली आ रही है। श्री रानी महालक्ष्मी बाई रामलीला समिति के अध्यक्ष पंडित रामगोपाल मिश्रा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार दशानन का पुतला 55 फीट ऊंचा तैयार कराया जा रहा है। कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का आकार इसके सापेक्ष करीब 8 फिट छोटा रखा जाएगा। पुतला दहन के दौरान लोगों को बेहतरीन आतिशबाजी देखने को मिलेगी।

जोगी नवादा स्थित बनखंडी नाथ मंदिर में आयोजित रामलीला समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र राठौर ने बताया कि 55 फिट ऊंचा रावण का पुतला तैयार कराया जा रहा है। सुभाष नगर के रामलीला मैदान में 51 फिट ऊंचा रावण का पुतला दहन किया जाएगा। कैंट रामलीला में रावण का पुतला 25, कुंभकरण का 24 तो मेघनाद का 23 फिट ऊंचा पुतला दहन किया जाएगा। रामलीला स्थलों पर मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें – रोटरी क्लब बरेली साउथ में 6, 7 और 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा 36वां विराट दशहरा मेला

संबंधित समाचार