बरेली: मारपीट में घायल इलेक्ट्रीशियन की इलाज के दौरान मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

बरेली: मारपीट में घायल इलेक्ट्रीशियन की इलाज के दौरान मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

बरेली,अमृत विचार। गिरा हुआ मोबाइल फोन युवक के पास होने के शक में दबंगो ने इलेक्ट्रीशियन को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसके बाद से ही युवक का उपचार चल रहा था। देर रात उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर …

बरेली,अमृत विचार। गिरा हुआ मोबाइल फोन युवक के पास होने के शक में दबंगो ने इलेक्ट्रीशियन को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसके बाद से ही युवक का उपचार चल रहा था। देर रात उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुकी है, दो आरोपी फरार हो गए। पुलिस तलाश में जुटी है। मारपीट के मुकदमे को हत्या में तब्दील कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: भाभी से विवाद होने पर छात्रा ने नहर में लगाई छलांग, मौत

शाही थाना क्षेत्र के गांव अंनतपुर के रहने वाले 30 वर्षीय लालता प्रसाद पुत्र चेतराम इलेक्ट्रीशियन था। 21 सितंबर को गांव के रहने वाले वेदपाल का मोबाइल फोन गिर गया था। वेदपाल को शक था कि गिरा हुआ मोबाइल फोन लालता प्रसाद को मिला है। इसको लेकर साजिश के तहत वेदपाल अपने साथी भूरा, पप्पू, राजपाल और ज्ञानी समेत अन्य केसाथ मिलकर लालता प्रसाद को जंगल में ले गए। जहां उसे उक्त आरोपियोंं ने मारपीट कर की।

आरोपियों ने लाठी-डंडे केसाथ ही धारदार हथियार से हमला भी किया था। जिसकेबाद युवक को मृत समझकर छोडक़र फरार हो गए थे। सूचना पर पहुंच परिजनों ने युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। पैसों के अभाव में उसे जिला अस्पताल में परिजनों ने भर्ती करा दिया था। जहां उसकी देर रात मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वेदपाल और ज्ञानी फरार हैं। जल्द ही उन्हे भी गिरफ्ताकर कर जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें:-बरेली: जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं कमिश्नर Sanyukta Samaddar, मरीजों ने सुनाई व्यथा

ताजा समाचार

बिजनौर : वाहनों की चेकिंग कर रहा था फर्जी दरोगा, पुलिस को दिखाई अकड़...जानिए फिर क्या हुआ?
बदायूं: सपा प्रत्याशी को देना वोट, वर्ना जान से मार दूंगा...फोन पर युवक ने दी धमकी, डरा हुआ है भाजपा समर्थक...जानिए मामला
अयोध्या: भीषण गर्मी से तेजी से बढ़ रही है मरीजों की संख्या, रोजाना आ रहे उल्टी दस्त के करीब 25 मरीज, CHC हुई फुल 
मुरादाबाद: व्यापार संगठन की मांग- अवैध साप्ताहिक बाजार हटाई जाए.. शहर में अवैध ई-रिक्शा पर लगे अंकुश
लोकसभा चुनाव 2024: श्रीकला ने फैलाया आँचल, मिलने लगा आशीर्वाद
लोहिया संस्थान: भारत के पहले 22 हेड्स माइक्रोस्कोप लैब की हुई शुरूआत, प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों को भी मिलेगा लाभ