पीलीभीत: विद्युत संविदाकर्मियों ने खोला मोर्चा, कार्य किया बहिष्कार

पीलीभीत: विद्युत संविदाकर्मियों ने खोला मोर्चा, कार्य किया बहिष्कार

पीलीभीत/बीसलपुर/पूरनपुर, अमृत विचार। दो माह से वेतन न मिलने के कारण विद्युत संविदाकर्मियों ने जिले की सभी तहसीलों में गुरुवार को मोर्चा खोल दिया। विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों ने अधिशाषी अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर अधिक्षण अभियंता संतोष कुमार मधुकर को ज्ञापन सौंपा। यह भी पढ़ें- पीलीभीत: शौच के लिए गई 14 वर्षीय …

पीलीभीत/बीसलपुर/पूरनपुर, अमृत विचार। दो माह से वेतन न मिलने के कारण विद्युत संविदाकर्मियों ने जिले की सभी तहसीलों में गुरुवार को मोर्चा खोल दिया। विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों ने अधिशाषी अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर अधिक्षण अभियंता संतोष कुमार मधुकर को ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: शौच के लिए गई 14 वर्षीय लड़की के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार

कर्मचारियों ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि माह अगस्त व सितंबर का वेतन न मिल पाने के कारण कर्मचारी तंगी से जूझ रहे हैं। अप्रैल का ईपीएफ भी अभी तक जमा नहीं किय गया है जबकि शासन के द्वारा संविदा कर्मियों का भुगतान माह की प्रत्येक सात तारीख को होने के आदेश हैं। इसके बाद भी अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।

संविदा कर्मचारियों का आरोप है कि ओरियन सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों द्वारा उनका भुगतान नहीं किया गया है। कंपनी के अधिकारी मात्र आश्वासन दे रहे हैं यदि वेतन उन्हें शीघ्र नहीं मिला तो वह अपना धरना इसी तरह आगे भी जारी रखेंगे। तब तक सभी तहसीलों में कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

वहीं बीसलपुर और पूरनपुर तहसील में भी विद्युत उपखंड कार्यालय पर संविदाकर्मियों ने प्रदर्शन कर मांगे पूरी करने के लिए जोर दिया। पीलीभीत में धरने पर बैठने वालों में जिलाध्यक्ष राजा राम, उपाध्यक्ष दीपक कुमार जौहरी, जोन मंत्री मोहन कुमार वर्मा, जिला संयोजक बलबीर सिंह चौहान, विद्युत संविदा मजदूर संगठन जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय, ओमकार, अशोक कुमार, बीसलपुर में सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार, देव सिंह, राजेश कुमार, हर्ष देव, राजेंद्र, दीनदयाल, शिशुपाल, सरबजीत, पूरनपुर में शमशाद अली, विकास त्रिवेदी, तिलक गंगवार, विजय कुमार, राज कुमार, विजय, इमरान सहित बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: कलेक्ट्रेट परिसर में सांप निकलने की सूचना, मची भगदड़

ताजा समाचार

कानपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़: दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, शौक पूरा करने के लिए भीड़भाड़ व बाजार में करते चोरी
अंबेडकरनगर: 'कार्यदायी संस्थाएं निर्माणाधीन कार्यों को जल्द कराएं पूर्ण', मंत्री गिरीश चंद्र ने अधिकारियों को दिए निर्देश
विधानसभा चुनाव नतीजेः हरियाणा में भाजपा, जम्मू-कश्मीर में नेंका-कांग्रेस की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेज गेंदबाजी आक्रमण के कारण भारत का पलड़ा भारी : शेन वॉटसन
विधानभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास के मामले में टेंट कारोबारी गिरफ्तार
भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज के बीच महमूदुल्लाह ने लिया संन्यास, बोले-वनडे पर ध्यान केंद्रित करने का सही समय