पीलीभीत: आवारा पशु से टकराकर ठेका कर्मी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बरखेड़ा (पीलीभीत), अमृत विचार। सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं ने एक और जान ले ली। काम निपटाकर घर जा रहे पावर कारपारेशन के ठेका कर्मी की स्कूटी आवारा पशु से टकरा गई। इलाज के दौरान बरेली के अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। ये भी …
बरखेड़ा (पीलीभीत), अमृत विचार। सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं ने एक और जान ले ली। काम निपटाकर घर जा रहे पावर कारपारेशन के ठेका कर्मी की स्कूटी आवारा पशु से टकरा गई। इलाज के दौरान बरेली के अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: कलेक्ट्रेट परिसर में सांप निकलने की सूचना, मची भगदड़
थाना बरखेड़ा क्षेत्र के पतरासा कुंवरपुर गांव के निवासी विनय वर्मा पुत्र अनोखे लाल पावर कारपोरेशन में ठेका कर्मी था। दो अक्टूबर को वह स्कूटी पर सवार होकर काम निपटाकर घर जा रहे थे। गांव के पास मंदिर के नजदीक पहुंचते ही आवारा पशु से स्कूटी टकरा गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिवार वालों ने आनन-फानन में बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान गुरुवार देर शाम उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार में चीख पुकार मच गई। पत्नी राजकुमारी समेत अन्य परिवार वालों का रोकर बुरा हाल रहा। मृतक के तीन साल की बेटी है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: विद्युत संविदाकर्मियों ने खोला मोर्चा, कार्य किया बहिष्कार