मथुरा: CDO के निरीक्षण में दो कर्मचारी मिले अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा, अमृत विचार। नवागत सीडीओ मनीष मीना ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद राजीव भवन का निरीक्षण शुरू कर दिया है। गुरुवार को उन्होंने राजीव भवन स्थित एनआरएलएम एवं जिला विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। दोनों कर्मचारियों को नोटिस जारी किया जा रहा है। साथ ही …

मथुरा, अमृत विचार। नवागत सीडीओ मनीष मीना ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद राजीव भवन का निरीक्षण शुरू कर दिया है। गुरुवार को उन्होंने राजीव भवन स्थित एनआरएलएम एवं जिला विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। दोनों कर्मचारियों को नोटिस जारी किया जा रहा है। साथ ही उनका स्पष्टीकरण आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें- मथुरा: आर्यसमाज का 84वां चार दिवसीय वार्षिकोत्सव हुआ प्रारंभ, वीरांगनाओं ने किया लट्ठ प्रदर्शन

गुरुवार को सीडीओ मनीष मीना ने राजीव भवन (विकास भवन) स्थित एनआरएलएम एवं जिला विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। हालांकि इस निरीक्षण की पहले से ही दोनों विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जानकारी थी, फिर भी निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों में अफरा-तफरी मची रही।

सीडीओ ने बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों को अपनी कार्यशैली से अवगत कराना है। निरीक्षण में दोनों विभागों के पटलों को देखा गया। इसके साथ ही महत्वपूर्ण पत्रावली और उनका रखरखाव, अलमारी में रखे कागजात का रखरखाव देखा गया। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। ताकि अगले निरीक्षण में कमी न मिले। यदि ऐसा होता है तो अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जिले में फैल रहे संचारी रोग के संबंध में उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार गांव में सफाई कराई जा रही है। हाल ही में खानपुर गांव में कुछ बीमार लोगों की जानकारी मिली तो वहां पर साफ सफाई कराई गई। साथ ही जिले के सभी गांव में चिकित्साधिकारी जा रही हैं। मेडीकल टीम लगातार गांवों का भ्रमण कर सैंपल ले रही है। जहां रोगी मिल रहे हैं उनका इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- मथुरा: किसानों के मसीहा की जयंती पर ऐलान, समस्याओं को अनदेखा करने वालों का होगा घेराव

संबंधित समाचार