बरेली: सीएचसी व पीएससी पर लगेंगे हेल्थ एटीएम, सुविधाएं होंगी हाईटेक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए यह खबर राहत भरी है। शासन के निर्देश पर अब जिले की सभी सीएचसी व पीएचसी पर हेल्थ एटीएम लगना शुरू होंगे। जनपद में करीब 66 हेल्थ एटीएम लगाए जाने हैं। जिसमें से दो से तीन हेल्थ एटीएम इसी सप्ताह लग जाएंगे। स्वास्थ्य सेवाओं …

बरेली, अमृत विचार। सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए यह खबर राहत भरी है। शासन के निर्देश पर अब जिले की सभी सीएचसी व पीएचसी पर हेल्थ एटीएम लगना शुरू होंगे। जनपद में करीब 66 हेल्थ एटीएम लगाए जाने हैं। जिसमें से दो से तीन हेल्थ एटीएम इसी सप्ताह लग जाएंगे। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बीते दिनों मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी सीएचसी पीएचसी पर हेल्थ एटीएम लगाने का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ें – बरेली: रावण वध का मंचन, विधायक ने किया मेले का आरंभ 

जिससे लोगों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकें और उनका इलाज आसानी से हो सके। सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि, स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगने के बाद गांव का व्यक्ति भी केंद्र पर जाकर पांच मिनट में 50 से अधिक जांच करा सकेगा। इन जांचों के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।

हेल्थ एटीएम के लिए अभी शासन स्तर से अलग से बजट जारी नहीं हुआ है। सरकारी बजट न मिलने से सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, सांसद निधि व विधायक निधि आदि माध्यमों से हेल्थ एटीएम लगेंगे।

हेल्थ एटीएम पर ये होंगी जांच

हेल्थ एटीएम से शरीर की स्क्रीनिंग ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर में आक्सीजन की मात्रा, बाडी मास इंडेक्स, मेटाबालिक एज, बाडी फेट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट आदि के अतिरिक्त ग्लूकोज, हिमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल, डेंगू, चिकनगुनिया, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था जांच, टायफाइड, एचआईवी, ईसीजी, टीएलसी, डीएलसी समेत 50 से अधिक जांच की सुविधा मिल सकेगी

ये भी पढ़ें – बरेली: 50 गोतस्करों पर रिपोर्ट, 112 पर गुंडा एक्ट लगाया

संबंधित समाचार