नाजुक है मुलायम सिंह की तबियत, जीवनरक्षक दवाओं पर हैं निर्भर
लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत नाजुक है। बीते कुछ दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आईसीयू में दाखिल हैं। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रह रही है। मेदांता अस्पताल ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि मुलायम सिंह यादव …
लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत नाजुक है। बीते कुछ दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आईसीयू में दाखिल हैं। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रह रही है। मेदांता अस्पताल ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और वह जीवन रक्षक दवाओं पर हैं। उधर, मुलायम सिंह यादव के चाहने वाले उनके शीघ्र स्वस्थ लाभ के लिए दुआएं कर रहे हैं।
इस बीच मुलायम सिंह यादव के परिवार वालों ने अपील की थी कि नेताजी ठीक हैं। यहां अस्पताल में उनसे मिलने न आएं। कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ को देखते हुए अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की गई है।
ये भी पढ़ें-बाराबंकी: ट्रकों को लूटने की योजना बना रहे तीन गिरफ्तार, दो फरार
