ग्रामोदय मेला : अपनी हूबहू छवि देखकर दंग रह गए नेता और कलाकार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, चित्रकूट। बीते दिनों भारतरत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की जयंती पर हुए ग्रामोदय मेले और शरदोत्सव में आए केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्रियों और कलाकारों को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विवि के छात्रों ने उनके छविचित्र सौंपे। चित्रों में हूबहू छवि देखकर नेता और कलाकार दंग रह गए और विद्यार्थियों की प्रतिभा की …

अमृत विचार, चित्रकूट। बीते दिनों भारतरत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की जयंती पर हुए ग्रामोदय मेले और शरदोत्सव में आए केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्रियों और कलाकारों को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विवि के छात्रों ने उनके छविचित्र सौंपे। चित्रों में हूबहू छवि देखकर नेता और कलाकार दंग रह गए और विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की।

छात्रों ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल, कवि कुमार विश्वास, गायिका मैथिली ठाकुर आदि के छविचित्र बनाए। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का छविचित्र अभिलाष ने, कृषि मंत्री कमल पटेल और गायिका मैथिली ठाकुर का छविचित्र सुभाष निषाद ने बनाया।

कुमार विश्वास का छविचित्र नेहा मिश्रा ने बनाया। विश्वास ने नेहा को आटोग्राफ भी दिया। कुलपति प्रो. भरत मिश्रा ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए छविचित्रों को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व मप्र कृषि मंत्री कमल पटेल को सौंपा।

यह भी पढ़ें:- चित्रकूट: ग्रामोदय मेले में आएंगी केंद्र और प्रदेश सरकार की हस्तियां, प्रदर्शनी और गोष्ठी में दी जायेगी जानकारी

संबंधित समाचार