ग्रामोदय विवि ने मनाया हिंदी में ज्ञान का प्रकाशोत्सव
अमृत विचार, चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विवि में शनिवार को हिंदी में ज्ञान का प्रकाशोत्सव मनाया गया। इस मौके पर कुलपति प्रो. भरत मिश्रा की अगुवाई में छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने दीप प्रज्ज्वलित किए। इस अवसर पर हिंदी विभाग के तत्वावधान में हिंदी की महत्ता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। छात्रों …
अमृत विचार, चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विवि में शनिवार को हिंदी में ज्ञान का प्रकाशोत्सव मनाया गया। इस मौके पर कुलपति प्रो. भरत मिश्रा की अगुवाई में छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने दीप प्रज्ज्वलित किए।
इस अवसर पर हिंदी विभाग के तत्वावधान में हिंदी की महत्ता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
छात्रों को बताया गया कि पहली बार मेडिकल की शिक्षा हिंदी में देने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य बना है। एमबीबीएस प्रथम वर्ष की हिंदी में तैयार पाठ्य पुस्तकों का लोकार्पण 16 अक्तूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल में करेंगे। इसी उपलक्ष्य में शनिवार को यह ज्ञान का प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति ने की। प्रो. श्रीकांत सिंह अध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल ने केंद्र व मध्यप्रदेश सरकार को मेडिकल की शिक्षा हिंदी भाषा में कराने के निर्णय की सराहना की।
कुलपति ने कहा कि मूल अभिव्यक्ति मातृभाषा में होती है। हिंदी केवल आस्था, सम्मान, संस्कार की भाषा ही नहीं अब अभियांत्रिकी, चिकित्सा, कृषि, तकनीकी विषयों की भाषा बन चुकी है। अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. नंदलाल मिश्र ने आशा जताई की यह पहल हिंदी भाषा के विकास को एक नई दिशा देगी। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. कुसुम सिंह अध्यक्ष हिंदी विभाग एवं संचालन डॉ. ललित कुमार सिंह ने किया।
यह भी पढ़ें:- ग्रामोदय मेला : अपनी हूबहू छवि देखकर दंग रह गए नेता और कलाकार
