हमीरपुर: एसडीएम और सीओ सदर ने छापा मारकर पकड़ा फैक्ट्री मेड पटाखा, व्यापारी हिरासत में

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हमीरपुर, अमृत विचार। सुमेरपुर कस्बे में एसडीएम सदर रविंद्र सिंह व सीओ रवि प्रकाश सिंह ने पुरानी गोश्त मंडी में छापा मारकर एक मकान से फैक्टरी मेड पटाखा बरामद कर मुकदमा दर्ज कराया है। अधिकारियों ने कस्बे में अलग अलग स्थानों पर छापा मारा, लेकिन कुछ खास हाथ नहीं लगा। वहीं पुरानी गोश्त मंडी में …

हमीरपुर, अमृत विचार। सुमेरपुर कस्बे में एसडीएम सदर रविंद्र सिंह व सीओ रवि प्रकाश सिंह ने पुरानी गोश्त मंडी में छापा मारकर एक मकान से फैक्टरी मेड पटाखा बरामद कर मुकदमा दर्ज कराया है।

अधिकारियों ने कस्बे में अलग अलग स्थानों पर छापा मारा, लेकिन कुछ खास हाथ नहीं लगा। वहीं पुरानी गोश्त मंडी में जावेद खान के मकान में छापा मारकर फैक्टरी निर्मित आतिशबाजी बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया। बिना लाइसेंस के पटाखा बेचने के आरोप में पुलिस ने जावेद खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि दुकानदार के पास किसी तरह के भारी आवाज का पटाखा नहीं मिला है। सभी सामान फैक्टरी मेड होने के साथ रोशनी देने वाले है। इस वजह से व्यापारी को निजी मुचलके पर रिहा किया गया है। उधर व्यापारी का कहना है कि वह प्रत्येक वर्ष दिवाली पर्व पर अस्थायी लाइसेंस लेकर आतिशबाजी बेचने का काम करता है। पुलिस ने जो आतिशबाजी पकड़ी है। वह पिछले वर्ष की बची हुई रखी थी।

ये भी पढ़ें-उन्नाव: किसान दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनी किसानों की समस्याएं

संबंधित समाचार